संस्था के उद्देश्य :

1. प्राथमिक से उच्च स्तर तक शिक्षा एवं खेल कूद का व्यवस्था करना एवं उसका संचालन करना।

2. हिंदी, उर्दू , अरबी , फ़ारसी , अंग्रेजी , भाषाओँ के माध्यम से प्राइमरी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा एवं कंप्यूटर शिक्षा का व्यवस्था एवं संचालन करना।

3. युवाओं का नेतृत्व का गुण - विकास करना एवं युवाओं में राष्ट्रीय , सामुदायिक विकास , आपसी सदभावना जैसे मूल्यों का विकास करना तथा उनके प्रचार प्रसार में सहयोग करना।

4. युवाओं का यह एहसास कराना कि खेती बारी एवं उससे जुड़े धंधे भी सम्मान जनक व्यवसाय है एवं उनका प्रोत्साहन करना।

5. युवाओं में खेल के प्रति पूर्ण रुझान , लगन , और उत्साह पैदा कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल में जाने के लिए प्रोत्साहन करना।

6. बालक एवं बालिकाओं एवं युवाओं का सामाजिक , मानसिक , नैतिक , चारित्रिक , बौद्धिक , शैक्षिक , शारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास करना।

7. खाली समय को सदुपयोग के लिए सृजनात्मक कार्यक्रम को संचालित करना क - खेल - कूद प्रवृत्ति के विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित करना। ख - साहसिक प्रवृत्ति के विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित करना। ग - राष्ट्रीय एकता , अखंडता हेतु विभिन्न कार्यक्रम करना। घ - समय समय पर गाँव में / शहरों में युवाओं के खेल के प्रति जागृत हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालन करना।

8. युवाओं में श्रम के प्रति आदर भावना पैदा तथा उन्हें स्थानीय स्तर पर आत्म निर्भर बनाने का प्रयास करना।

9. राष्ट्रीय विकास एवं समाज सेवा के कार्यक्रमों के संचालन में सहयोग प्रदान करना जैसे परिवार कल्याण , महिला शिक्षा , टीकाकरण , वृक्षारोपण , महिला समानता , निरक्षरता उन्मूलन , निर्माण आदि एवं समस्त भारतीय खेलों को बढ़ावा देना।

10. सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में सहयोग करना। दहेज़ प्रथा , पुरुष एवं महिला समानता , नशा मुक्ति , बाल विवाह तथा अश्लील , अराजक तत्वों को ख़त्म करना आदि जीवन के हर पहलु के पार्टी वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना , प्रकृति के संसाधनो की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्यक्रमों को आयोजित करना , युवाओं को उनके स्वयं के विकास के लिए कार्यक्रम संचालित करना आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों से लाभान्वित करना जैसे रोज़गार , प्रशिक्षण , प्रदर्शनी का आयोजन करना , खेल कूद में बालक / बालिकाओं को प्रोत्साहित करना , प्राइमरी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक भारतीय खेलों का उच्च स्तर पर विकास करना।

11. साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण , स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रशिक्षण एवं असहायजनो , विकलांगों , निर्धन छात्रों / छात्राओं के शिक्षा की वयवस्था करना।

12. महिलाओं तथा बच्चों के बेहतर जीवन के लिए बाल एवं महिला कल्याण उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय व सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों की मदद से कार्य करना ।

13. परिवार कल्याण , परिवार नियोजन का प्रचार - प्रसार दहेज़ प्रथा एवं बाल विवाह का उन्मूलन एवं विधवा विवाह को सामाजिक व कानूनी मान्यता दिलाने का हर संभव प्रयास करना।

14. उद्देस्यों की पूर्ति हेतु दान - अनुदान , चंदा एवं आर्थिक सहायता प्रदान करना।

15. सोसाइटी , रजिस्ट्रेशन एक्ट - २१ , १८६ के अंतरगत जनहितकारी कार्यों को करना।

16. सबको शिक्षा (सर्व शिक्षा अभियान ) , सबको सवस्थ , मजदूर / श्रमिक के कल्याण का कार्य करना , आवासीय विद्यालय की स्थापना करना तथा गरीब असहाय एवं निर्बल बच्चों के चारित्रिक , बौद्धिक तथा नैतिक विकास हेतु प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक की व्यस्था हेतु विद्यालय का संचालन करना।

17. ग्रामीण एवं शहरी मलिन बस्तियों में पानी आवास निर्माण शौचालय वैकल्पिक ऊर्जा स्वछता सड़क पानी की निकासी प्रकाश आदि की व्यवस्था करना, वृद्ध आश्रम एवं सचल अस्पताल की व्यवस्था करना , ग्राम विकास एवं नगर विकास मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों का संचालन सरकार के सहयोग से करना।

18.जनहित में खेल - कूद मंत्रालय एवं सामाजिक एवं नैतिक आधिकारिकता मंत्रालय , श्रम मंत्रालय मानव विकास मंत्रालय , राज्य - केंद्र समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड , कृषि मंत्रालय , राष्रीय बागवानी बोर्ड , शिक्षा मंत्रालय , डूडा , सूडा , कपार्ट , नाबार्ड , नोराड , स्वस्थ मंत्रालय , एड्स , पर्यटन , राष्ट्रीय कानूनी साक्षरता मिशन आदि द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करना प्रचार प्रसार करना।

19. समस्त भारतीय खेलों को प्राइमरी स्तर से उच्च स्तर तक खेलों का आयोजन करना एवं युवाओं में प्रोत्साहन का बढ़ावा देना। इसके अंतर्गत तीरंदाजी , दौड़ , बाटमिंटन , बास्केट बॉल , बीच वॉलीबॉल , बॉक्सिंग कैनोसलोन , नौकायन , साइकिलिंग बी० एम ० एक्स ० , साइकिलिंग, माउंटेन बाइक , साइकिलिंग रोड , साइकिलिंग ट्रैक , डाइविंग , ईक्वेस्ट्र्न ड्रेसेज , ईक्वेस्ट्र्न ईवेटिंग , ईक्वेस्ट्र्न जंपिंग , फेसिंग , फूटबाल , गोल्फ , जिम्नास्टिक आर्टिस्टिक , जिम्नास्टिक रिद्मिक , हैंडबाल , हॉकी , जूडो , कराटे , क्लाइम्बिंग , नेटबाल डांसिंग , स्क्वैश रोलर स्पोर्ट्स , वेकबोर्ड वसू , सर्फिंग , क्रिकेट , कबड्डी , खोखो , घुड़सवारी मार्डन , पेंटाथलोन , रग्बी , रोलिंग , शूटिंग , स्विमिंग , सिनोराइज़ड स्विमिंग , टेबल टेनिस , ताइक्वांडो , टेनिस , ट्रैम्पोलियन , ट्राइथलॉन , वॉलीबाल , वाटर पोलो , वेट लिफ्टिंग , कुश्ती फ्री स्टाइल , कुश्ती ग्रीकोरोमन आदि खेलो का युवाओं को जानकारी देना। इनके प्रति प्रेरणा उत्पन्न करना व इनका प्राइमरी स्तर से उच्च स्तर तक आयोजन एवं प्रोत्साहन करना।

20. खेलों से युवाओं में सदभावना एवं भाईचारा पैदा करना।

21. भारतीय खेलों के बारे में युवाओं को जानकारी देना , जागरूक करना , तथा इसके प्रति सम्मान की दृष्टि स्थापित करना।